राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी के एसडीएम सुनील कुमार सिंह सोमवार (22 फरवरी) को अनुमंडल क्षेत्र के होटल मालिकों, व्यसाईयों, स्कूल प्रबंधक और पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस संबंध में अनुमंडल प्रशासन ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों और नप डेहरी के कार्यपालक पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है। दरअसल, इस बैठक का आयोजन डेहरी अनुमंडल क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए समीक्षा के लिए हुआ है। इस दौरान संबंधित संस्थान के लोगों के अलावा व्यवसाई अपनी समस्याओं को अनुमंडल प्रशासन से साझा करेंगे। सोमवार को शाम 3 बजे से इस बैठक की शुरुआत होगी।
इस दौरान सबसे पहले अनुमंडलाधिकारी होटल मालिकों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को जानेंगे। उसके बाद पेट्रोल पंप मालिक, निजी विद्यालय के प्राचार्य औऱ व्यवसाईयों के साथ अलग अलग बैठक करेंगे।