अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक को यहां से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिट्टी का कटाव होने और बालू फैलने से दुर्घटनाएं होने और नालों के जाम होने की शिकायत की थी। लेकिन इसका कोई भी असर एनएचएआई पर नहीं हो सका। 6 फरवरी को इस संबंध में एक चिट्टी लिखकर इस मुद्दे पर नप ने एनएचएआई के संबंधित अधिकारियों का इस समस्या पर ध्यान आकर्षित कराया था। लिखा था कि इस समस्या के कारण नप को अपने अतिरिक्त मानव संसाधन लगाना पड़ रहा है। साथ ही वित्तिय बोझ भी बढ़ रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने एनएच के दोनों तरफ फऐले हुए मिट्टी और बालू की हमेशा सफाई कराने और एनएच के दोनों ओर की दिवार की उंचाई बढ़ाने का आग्रह किया था। नप अधिकारी ने कहा था कि इस पर कार्रवाई कर दुर्घटनाओं को भी रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। जिससे नालों में जाम की समस्या दूर हो सके।
मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र से गुजरने वाले इस सड़क और सर्विस लेन पर वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नप को भी अपने कार्य में परेशानी हो रही है। कई नाले और नालियां एनएच के मिट्टी और बालू के कारण जाम पड़ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद एक बार फिर नप की तरफ से एनएचएआई के अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहेगी। उन्होंने इस मामले के लिए जरूरी पहल करने की बात कही है।
दरअसल, नप क्षेत्र में राजमार्ग संख्या दो पर बालू के गिरने से बाइक सवारों की जान को सबसे ज्यादा खतरा है। इस कारण कई वार्डों में जल जमाव की समस्या भी बनी रह रही है। इसके अलावा सर्विस लेन का काम पूरा नहीं होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर से गुजर रहे एनएच को छह लेन बनाने को 2013 में ही निविदा किया गया था ।सोमा ऐसोलेक्स को कार्य एजेंसी बनाया गया था । उसे ब्लैक लिस्टेड होने के बाद सोमा रोडिस कम्पनी को कार्य दिया गया लेकिन कार्य मे गति नही पकड़ी । जानकारी के अनुसार राशि के अभाव निर्माण एजेंसी ने काम बंद कर रखा ।
नप क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक से कैनाल रोड तक सर्विस लेन का कार्य बंद है ।न्यू डिलिया में जगह जगह सड़क किनारे गड्ढे खोदकर छोड़ दिये गए जिसकारण सड़क किनारे बसने वाले लोगो को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है ।सर्विस लेन का निर्माण आधा अधूरा होने के कारण लोगों की फजीहत हो रही है।