विजय कुमार पाठक, नौहट्टा संवाददाता (रोहतास)। रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के करीअइ गांव के पास रविवार को पीकप वैन व बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार सोनू कुमार (18) की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने पीकअप वैन, बाइक और मृतक के शव को कब्जे में लिया। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार सोनू अपने दोस्त के साथ भदारा जा रहा था। जबकि पिअकल सीमेंट लोडकर नौहट्टा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान करीअआ गांव के पास वाहन के संतुलन खोने के कारण यह घटना हुई। इस दौरान एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसके साथी को मामूली चोट आई। घटना की जानकारी मिलने के बाद आस पास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सड़क दुर्घटना के बाद पीकअप का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और मृतक के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। इस दौरान थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा के अलावा स्थानीय लोग मुनीलाल गुप्ता, दिनेश सिंह विजय सिंह बसंत पांडेय वहां पहुंचे और लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मृतक के परिजनों ने एक बार फिर दारानगर में सड़क जाम किया। इस दौरान अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे। अंचलाधिकारी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा और कबीर अंतेष्टि योजना के अंतर्गत 23 हजार रुपए परिजनों को दिया गया। स्थानीय थाना प्रभारी के अनुसार, परिजनों के आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज होगी।