
विशेष प्रतिनिधि, वाराणसी। देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के छात्र यूनिवर्सिटी प्रशासन के हॉस्टल आवंटन के मुद्दे पर नाराज होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को भी ये धरना जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र मुख्य द्वार पर बैठे रहे। इस कारण लंका से लेकर नरिया और डीएलडब्ल्यू का रास्ता जाम रहा। जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि बीते दिन जहां बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी वहां पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए गए है और हॉस्टल भी अलॉट हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस निर्णय से नाराज छात्रों ने मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करना शुरू किया।

पोस्टर और हाथों में तख्तियां लिए दिख रहे हैं छात्र
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के छात्र पोस्टर और हाथों में तख्तियां लिए सभी के लिए यूनिवर्सिटी खोलने की मांग कर रहे हैं।
