राम अवतार चौधरी, डेहरी आन सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के जाखिनी पुल पर अज्ञात अपराधियो द्वारा दो दिनों पूर्व लूट कांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी कट्टा, दो गोली के अलावा आधा दर्जन खोखा, लूट में प्रयुक्त बाइक के अलावा लूट के 3 हजार रुपये बरामद किया गया है। एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सासाराम के श्रृंगार व्यवसायी कुतुबद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू से चार वाइक सवार अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर 40 हजार रुपए औऱ एक मोबाइल लूट लिया था।
एसपी ने बताया कि घटना के सासाराम एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। पुलिस ने इस मामले की तकनीकी जांच की। जिसके बाद नोखा थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इस वारदात में शामिल अमन कुमार को अगरेर थाना के तुर्की गांव से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी अमन के पास से लूट का तीन हजार रुपए और एक मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपी के स्वीकरोक्ति बयान के आधार पर विसर्जन पासवान उर्फ राहुल उर्फ राधा को नोखा थाना के कदवां गांव से गिरफ्तार किया। जिसके पास से लूट का 1700 रुपये के अलावा एक मोबाइल ,दो देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस ,6 खोखा व लूट में प्रयुक्त अपाची वाइक जिसका नंबर बी आर 24 जेड 4658 बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि लूट कांड शामिल अन्य दो अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एसपी ने बताया कि अमन कुमार पहले भी लूट कांडो के कई वारदात में शामिल रहा है। आरोपी पर सासाराम नगर थाना कांड संख्या 81 /20 व 105 /20 कांड अंकित है ।अन्य अपराधियो का आपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा ।