अवनीश मेहरा, डेहरी आन सोन (रोहतास)। द्विराष्ट्र के प्रबल विरोधी अब्दूल क्यूम अंसारी को समर्पित डेहरी टाउन हॉल की सुरत जल्द बदलेगी। नगर परिषद को बिल्डिंग हस्तांतरित होने के बाद नप ईओ के साथ वार्ड कमिश्नर की टीम आर्किटेक्ट ने इसका निरीक्षण किया। नप सूत्रों का कहना है कि इसे आधुनिक बनाने की योजना पर काम शुरू जल्द किया जाएगा। नप ईओ ने बताया कि स्थानीय पार्षद सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीत सिंह ,सशक्त समिति के ब्रह्मेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू ,कनीय अभियंता रोहित सिंह की उपस्थिति में आर्किटेक्ट माधव राजशेखर व साजिद खान टाउन हॉल पहुंचे और इसका निरीक्षण किया। आज से नगर परिषद का ताला इसमें लग चुका है। उन्होंने बताया कि नगर भवन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसके लिए प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया है । उन्होंने बताया कि यहां बैडमिंटन कोर्ट व सुंदर गार्डन के साथ साथ सभी आधुनिकतम सुविधाओं से लैस किया जाएगा। दरअसल, यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ शादी विवाह के अलावे कोई भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सशक्त समिति के सदस्य बरमेश्वर नाथ उर्फ काली बाबू ने बताया कि नगर परिषद बजट की बैठक में नगर भवन को आधुनिक सुविधा से लैस करने लिए के लिए का प्रावधान होगा। जिसे बोर्ड में पारित होने के बाद इसके कार्य को तेज किया जाएगा दिया जाएगा।
मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने दी जिला प्रशासन को बधाई
स्थानीय पार्षद सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीत सिंह ने जिला प्रशासन को इसे नगर सरकार के जिम्मे सौंपने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए गर्व की बात है कि देश के दिग्गज नेताओं में जाने जाने वाले अब्दुल क्यूंम अंसारी को समर्पित नगर भवन उनकी कर्म और जन्मभूमि डेहरी-ऑन-सोन में है। पार्षद संजीत सिंह के अनुसार, नप के पार्षदों ने इसका निरीक्षण किया है। फिलहाल बिल्डिंग में से बारिश के दिनों में पानी टपकता है औऱ बॉन्ड्री और टॉयलेय की स्थिति सही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसे विकसित करने में किसी भी तरह के आवंटन की मुश्किल नहीं आएगी।