डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास प्रखंड के उच्च विद्यालय रसुलपुर के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक स्वर्गीय रामसेवक सिंह के पुण्य तिथि के मौके पर परिसर में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता सतेंद्र सिंह ने की। इस दौरान प्रखंड प्रमुख दिव्या भारती ने विद्यालय के विकास के लिए सहयोग राशि देने की घोषणा की। जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर बंजारी पंचायत के सरपंच सुंदर प्रसाद गुप्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि डॉ एसपी सिंह, पंचायत समिति सदस्य बबन सिंह, राम कृपाल सिंह, महादेव सिंह, विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार मिश्रा, पूर्व प्राचार्य राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे।
वक्ताओं ने संस्थापक के बारे में बताया कि उच्च शिक्षा के प्रति उनका एक स्वाभाविक लगाव था। इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया। इस कारण रोहतास जिले के इस इलाके में इस स्कूल की स्थापना हो सकी। स्कूल की स्थापना होने के कारण ग्रामीण इलाके के बच्चों को पढाई करने में सुविधा हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि समाज हित में संस्थापक रामसेवक सिंह का किया गया कार्य काफी सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिकेत कुमार ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक धनंजय कुमार, अविनाश कुमार, भागीरथी कुमार, अक्षय लाल, स्वीटी कुमारी, पुजा कुमारी और जीतेंद्र कुमार भी मौजूद थे।