डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। एबीवीपी के पूर्व जिला संयोजक और वर्तमान में बीजेपी के जिला प्रवक्ता का एक बार फिर नेहरू युवा केंद्र चयन समिती का सदस्य मनोनीत किया गया है। मनोनयन भारत सरकार एवं युवा खेल मंत्रालय के महानिदेशक ने किया है। वे पहले भी नेहरु युवा केंद्र के इस कमिटी में सदस्य मनोनीत हो चुके हैं। रोहतास जिले के तिलौथू बाजार के रहने वाले श्री तिवारी लंबे समय से विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा वे राजनीतिक और सामाजिक कार्यो में भी काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उनके मनोनयन पर महिला कॉलेज की प्रोफेसर गीता पांडेय, डॉक्टर नीलम, शैलेंद्र ओझा, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, शशि भूषष प्रसाद, बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश, प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा, प्रखंड महामंत्री विशाल कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अभिषेक कुमार सिंह, राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य मैकू राम के सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है।