अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के जमुहार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने आम लोगों को वित्तीय साक्षरता के लिए जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का सहारा लिया है। गुरुवार को जमुहार के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान बैंक खाता खुलने में होने वाली परेशानी और बैंकिंग फ्रॉड से बचने का भी उपाय बताया गया। शाखा प्रबंधक अशोक कुमार पाठक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जमुहार में बैंक ने वित्तीय साक्षरता जागरूकता के उद्देश्य से वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में नु-ड़ नाटक, गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान फर्जी कॉल से बचने के उपाए भी बताए गए। इस कार्यक्रम के दौरान बैंकिग सेवाओं का लाभ लेने के लिए बैंक से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की गई। इस दौरान बैंककर्मी अरविंद कुमार वर्णवाल, बैंक मित्र निशा देवी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।