राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन। डेहरी के BMP ग्राउंड में बिहार पुलिस सप्ताह 2021 के अंतर्गत पुलिस पब्लिक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। मैच का उद्घाटन रोहतास पुलिस कप्तान सह टीम के कैप्टन आशीष भारती ने किया। पुलिस टीम में कप्तान के अलावा राजकुमार, SI राकेश रंजन, आकाश, सोनू, विवेक, नीतीश, रंजीत, विशाल, रईश, मोनू, बलिराम और पब्लिक टीम में कप्तान थे अधिवक्ता रवि शेखर, इनके अलावा अजय कुमार, धीरज चौधरी, अरुण शर्मा, आमिर, डॉ ओ पी आनंद, डॉ नवीन नटराज, अविनाश, शिवांश, छोटू,नवनीत, कुंदन, आशीष थे।मैच के शुरुआत में आज के अंपायर लल्लू जी तथा रवि शंकर जी के द्वारा टॉस करवाया गया, जिसे पुलिस की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और बलेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 115 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पब्लिक की टीम कुछ खास नही कर पाई, और मैच 33 रन से हार गई। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच मोनू मालाकार को दिया गया। मैच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद अजय कुमार धीरज चौधरी छोटू कुमार आमिर कुमार अविनाश कुमार आशीष कुमार अरुण शर्मा डॉक्टर ओपी आनंद डॉक्टर नवीन नटराज राजू कुमार विवेक कुमार नीतीश कुमार नीमच खेला जबकि एंपायर का कार्य सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार चौधरी ने किया।