पार्थसारथी पांडेय, बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल और आस-पास के इलाकों के छात्र-छात्राओं की बड़ी परेशानी दूर होने जा रही है। अब उन्हें दूरस्थ शिक्षा के लिए बिक्रमंगज में ही इग्नू सेंटर में एडमिशन कराने की सुविधा मिलने जा रही है। क्षेत्रीय सहायक निदेशक ने शुक्रवार को आयोजित एक सेमिनार में यह बातें कही। इसका सेंटर स्थानीय अंजबित सिंह कॉलेज में खुलने जा रहा है। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्र डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें इसके लिए कही दूर नहीं जाना होगा। इसका निरीक्षण करने के लिए इग्नू के क्षेत्रीय सहायक निदेशक आसिफ इकबाल शुक्रवार को कॉलेज परिसर पहुंचे। इस दौरान प्राचार्य और कॉलेजकर्मियों ने उनका स्वागत किया।
यहां एक सेमिनार के दौरान सहायक निदेशक ने कहा कि यहां बहुत जल्द इस प्रतिष्ठित सेंटर की शाखा लोली जाएगी। उन्होंने कहा कि साल 1985 में शुरू हुई इस यूनिवर्सिटी के डिग्री की पूरी दुनिया में मान्यता और प्रतिष्ठा है। उन्होंने कहा कि इस यूनिवर्सिटी में छात्र 6 महीने से लेकर 4 साल तक की डिग्री, सार्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कन्हैया ने किया। इस दौरान कॉलेज के कई विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावे शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे।