रोहतास जिले में श्रम संसाधन विभाग नौ मार्च को रोजगार मेला लगाने जा रहा है। इसमें कई बड़ी कंपनियां आने जा रही है।
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। रोहतास जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी कंपनियों में नौकरी का मौका है। दरअसल, डालमियानगर के अवर प्रादेशिक नियोजनालय नौ मार्च को रोजगार मेला का आयोजन करने जा रही है। इस दौरान टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, सिएट टायर, वोल्टास, एयरटेल जैसी कई बड़ी कंपनियां यहां आने वाली है। इसकी जानकारी देते हुए नियोजनालय के सहायक निदेशक अमित कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, सिएट टायर, वोल्टास, एयरटेल, कोर्स 24, सुब्रोस जैसी कई बड़ी कंपनियां भाग लेंगी। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। आवेदकों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जॉब कैंप में ITI पास आवेदकों को भी इसमें सम्मिलित किया गया है।
जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
निदेशालय के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन का लिंक 25 फरवरी से 4 मार्च के बीच तक खुला रहेगा। अगर कोई उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन करना चाहता है तो डालमियानगर कार्यालय में 25 फरवरी से 4 मार्च के बीच अपना आवेदन जमा कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिले के अंदर नौकरी के लिए इच्छुक आवेदकों के पास एलआईसी एडवाइजरी पद के लिए भी आवेदन करने का मौका है। जिसके लिए उन्हें 9 मार्च को सुबह 10 बजे पैन कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ एलआईसी के अधिकारियों के सामने अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर में मौजूद रहना होगा।