राघवेंद्र सिंह विशु, डेहरी आन सोन (रोहतास)। बिहार के शाहाबाद रेंज के डीआईडी ने डेहरी-ऑन-सोन स्थित कार्यालय में शुक्रवार को चारों जिले के एसपी के साथ एक बैठक के दौरान शराब तस्करों पर कार्रवाई में तेजी लाने और इसकी बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को सेवा मित्र लाभ जल्द मिल सके इसके लिए जरूरी कागजी कार्रवाई में तेजी लाने का प्रयास किया गया।
डीआईजी पी कन्नन की मौजूदगी में चारों जिलों के एसपी के साथ बैठक में इसकी समीक्षा की गई। उन्होंने इन जिलों के वरीय पुलिस अधिकारियों को इस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। बैठक के दौरान रोहतास एसपी आशीष भारती ,भोजपुर के एसपी हर किशोर राय ,बक्सर के एसपी नीरज कुमार और कैमूर के एसपी राकेश कुमार मौजूद थे।