बिहार के रोहतासगढ़ किले में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान संघ और बीजेपी नेताओं ने इस तरह का वक्तव्य दिया।
डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बीजेपी के राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने शनिवार को बिहार में रोहतासगढ़ किला महोत्सव के दौरान ईसाई मिशनरी के धर्म परिवर्तन के प्रयास पर अपनी तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भोले भाले आदिवासियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन किया जा रहा है। जागरण डिजिटल की एक खबर के अनुसार, बिहार के रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी स्थित रोहतास गढ़ किला परिसर में वनवासी कल्याण आश्रम ने रोहतासगढ़ में आदिवासी समाज के लोगों का जुटान किया था। इस दौरान भगवान राम, हनुमान जी, आश्रम के संस्थापक बालासाहब देशपांडे और पूर्व अध्यक्ष जगदेव राम उरांव के फोटो पर पुष्पांजलि की गई। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद समीर उरांव, सांसद छेदी पासवान, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री गणेश राम एवं सत्येंद्र सिंह खरवार मौजूद रहे। संबोधन के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह खरवार ने ईसाई मिशनरी संस्थान पर भोले-भाले वनवासी समुदाय को बरगलाकर मतांतरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस तरह की स्थिति को सही नहीं बताया। उन्होंने वनवासी लोगों से सनातन धर्म को सुरक्षित रखते हुए शिक्षा के प्रति जागरुक होने की अपील की।
जनसंख्या में अपना धर्म लिखवाएं सनातन
कार्यक्रम के दौरान राज्य सभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समीर उरांव ने कहा कि वनवासियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कुछ लोग कर रहे हैं। उन्होंने इस तरह के झांसे में नहीं आने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सभी सनातनी हैं। उन्होंने कहा कि इस साल होने वाली जनगणना में वनवासी अपना धर्म सनातन लिखवाएं जिससे आदिवासी समाज को बांटने की नीति पूरी नहीं हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के पूर्व वन मंत्री गणेश राम भगत व संचालन महरंग जी उरांव ने की।
तीर्थ यात्रियों के लिए पानी की हुई थी व्यवस्था
रोहतास प्रखंड मुख्यालय में कोड़ियारी घाट के पास बीजेपी मंडल अध्यक्ष विशाल देव और सांसद प्रतिनिधि अजय देव ने रोहतासगढ़ तीर्थ यात्रियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की थी. चापाकल खराब होने की जानकारी मिलने के बाद यह इंतजाम किया गया.
बीजेपी नेताओं ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव का किया स्वागत
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे राज्यसभा सांसद समीर उरांव का रोहतास जिले के तिलौथू बाजार में बीजेपी नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान बिहार बीजेपी के नेता अजय यादव और जिला प्रवक्ता संजय तिवारी के अलावा दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.