राम अवतार चौधरी, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले में रहने वाले लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए थानों और ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा। दरअसल, जिले में एमपासपोर्ट एप्स से वेरिफिकेशन का काम होने जा रहा है। जिसके लिए जिले के सभी थानों में एम पासपोर्ट पुलिस एप का का टैब उपलब्ध करा दिया गया है। इस संबंध में एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के सभी थानों में इस ऐप के माध्यम से पासपोर्ट के वेरिफिकेशन का कार्य शुरू हो चुका है। एसपी के अनुसार, 21 दिनों तक आम लोगों को इसके लिए इंतजार नहीं करना होगा। लेकिन अब काफी कम समय में ही यह काम पूरा हो जाएगा। साथ ही आवेदकों को अपने नजदीक के थाने में चक्कर लगाने से छुट मिलेगी।
संबंधित अधिकारी टैब के साथ पहुंचेंगे आवेदक के घर
एसपी ने बताया कि आवेदकों को थाने का चक्कर किसी भी हालत में नहीं लगाना होगा। संबंधित एसआई आवेदक के घर खुद पहुंचेंगे और टैब के माध्यम से सत्यापन करेंगे। दरअसल, इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है। एसपी के अनुसार, जिला पुलिस को पासपोर्ट ऐप से वेरिफिकेशन के लिए आईडी और पासवर्ड भी मिल चुका है।
नियमों में किया गया है बदलाव
बता दें कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन से संबंधित नियमों में बदलाव किया गया है। सत्यापन के लिए पुलिस आवेदक के घर नहीं पहुंचती है। संबंधित अधिकारी थानों मं मौजूद फाइल से आवेदक के क्राइम रिकॉर्ड की जांच करते हैं। दरसअल, विदेश मंत्रालय इस प्रक्रिया को सुधारने बनाने के लिए लंबे समय से काम कर रही है। पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत पुलिस इस प्रक्रिया को पूरी करने में कम समय लगाएगी। जिससे लोगों की परेशानी कम होगी।