राम अवतार चौधरी, डेहरी आन सोन (रोहतास )। रोहतास पुलिस अपराधियों और शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। मिली जानकारी के अनुसार, 24 घंटों में रविवार को पुलिस ने 24 अपराधियो , फरारियो व शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान 94 लीटर विदेशी शराब और स्प्रिट के अलावा एक कार ,एक ट्रैक्टर, एक मोबाइल ,दो ट्रक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। रोहतास एसपी आशीष भारती जिला पुलिस मुख्यालय में मीडियाकर्मियों को रविवार को यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन के आरोप में कुल 12 वाहनों से 11500 रुपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। पुलिस ने 290 वाहनों के कागजात की जांच की थी।
दिल्ली पुलिस को सौंपा एक फरारी
एसपी आशीष भारती के अनुसार, चेनारी थाना क्षेत्र से दिल्ली के नारायणा थाना के एक फरार अभियुक्त जमील अहमद को गिरफ्तार कर दिल्ली पुलिस को सौपा गया है।