पार्थसारथी पांडेय, संवाददाता, बिक्रमगंज (रोहतास)। बिक्रमगंज अनुमंडल के वरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने बालू घाट संचालकों को साफ तौर पर कहा है कि नियमों का उल्लंघन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम ने यह भी कहा है कि अगर किसी भी घाट पर इसका उल्लंघन होते पाया गया तो किसी भी हालत में वो बच नहीं सकेंगे। दरअसल, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस दौरान बालू घाट ठेका कंपनियों के प्रतिनिधियों और संचालक मौजूद थे। बैठक में बिक्रमंगज एसडीपीओ राजकुमार भी साथ में थे। एसडीएम ने मीडियाकर्मिों को बताया कि बालू घाट संचालकों और संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधियों से हुई वार्ता के दौरान साफ तौर पर कहा गया है कि ओवरलोड बालू की सप्लाई नहीं करनी है। इसके अलावा बिना ढंके बालू नहीं देना है और किसी भी हालत में 14 चक्का या इससे अधिक चक्का वाले वाहनों पर बालू ढुलाई पर रोक लगी रहेगी। एसडीएम ने कहा कि इन नियमों को पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने संचालकों को सीसीटीवी लगाने और उसका बैकअप भी रखने का निर्देश दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों ने यह साफ कर दिया कि आदेश का उल्लंघन करने पर संचालक और कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।