पार्थसारथी पांडेय, बिक्रमगंज संवाददाता (रोहतास)। बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत से अगर आप परेशान हैं तो आपके लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के अंतर्गत मंगलवार को विद्युत विपत्र सुधार और बिल वसूली के लिए बिक्रमगंज अनुमंडल के कई पंचायतों में कैम्प लगाया जा रहा है। कनीय विद्युत अभियंत अमित कुमार ने बताया कि नोनहर पंचायत के नोनहर गांव में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।इसके अलावा दिनारा प्रखंड के सराव पंचायत के सराव, सूर्यपुरा प्रखंड के बलिहार पंचायत के अलीगंज, दावथ के सेमरी, संझौली के उदयपुर में कैम्प लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि शीर्ष कंपनी के आदेशा के अनुसार और आम लोगों के हित में पंचायतवार कैम्प आयोजित होगा। तथा जनहित में पंचायतवार कैम्प का आयोजन किया जाएगा।