डेहरी ऑन सोन (रोहतास). बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 70 वां जन्मदिन के मौके पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता और औरंगाबाद के लोकसभा प्रभारी डॉ निर्मल कुशवाहा ने डेहरी प्रखंड के महादेवा गांव, डालमियानगर एकता चौक, स्टेशन रोड दुर्गा मंदिर के समीप केक काटकर जन्म दिन मनाया। इस दौरान कार्यकताओं ने ईश्वर से मुख्यमंत्री के स्वस्थ जीवन की कामना की और उन्हें जन्मदिन की बधाई व शुभकामना दी। इस दौरान जेडीयू नेता डॉ कुशवाहा ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार के कार्यकाल में बिहार विकास के रास्ते पर लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम के नेतृत्व में किए विकास कार्य की बदौलत ही जेडीयू लगातार चौथी बार सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि बिहार की नई विकास गाथा को मजबूत करने के लिए जरुरी है कि जेडीयू के दिग्गज नेता के हाथो को मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के अलावा बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए सीएम की पहल की जितनी भी सराहना की जाएगी कम होगी।
नगर जेडीयू ने भी मनाया जन्मदिन
डेहरी के नील कोठी के एक होटल में जदयू नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार का जन्मदिन केक काटकर धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान नीतीश कुमार के नेतृत्व क्षमता और कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए लगातार कार्य करने को सराहा गया। तारबंगला आरा मशीन स्थित जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन हर्ष व उल्लास के साथ केक काटकर मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने स्वस्थ्य जीवन की कामना की और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
बधाई देने वालों में श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोदनरायण पटेल, जमुहार पंचायत के मुखिया प्रेमलता देवी, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, कामता सिंह, नगर अध्यक्ष प्रमोद महतो, अरूण कुमार शर्मा, दिपक शर्मा, शोभा चन्द्रवंशी, मिनाक्षी सिंह, कमलावती देवी, चंपा देवी, सरस्वती देवी जुनैद अंसारी , विक्रम सिंह, दिलीप सिन्हा, केदार सिंह, हरिद्वार सिंह, जयराम सिंह, विनय सिंह, ललन सिंह, मुन्ना सिंह, कामेश्वर सिंह, संतोष कुमार सिंह, अनिल सिंह, शशिकांत सिंह, गोविंद कुमार, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।