डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के डेहरी के रहने वाले डॉ रोहित कुमार प्रिय ने ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रैजुएशन इंट्रेस टेस्ट में दूसरा रैंक लाया है। इस परिक्षा का आयोजन नेशलन इंट्रेंश टेस्ट (एनईटी) करती है। रोहित ने पहली बार में एमडी (होमियो) में पूरे बिहार में दूसरा स्थान लाकर जिले का नाम रौशन किया। उन्होंने मॉडल स्कूल डालमियानगर से उन्होंने 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है। जबकि 2020 में उन्होंने बीएचएमएस की पढ़ाई कोलकाता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी से पूरी की थी। बिहार की एक मात्र सरकारी होमियोपैथी क़लेज आरटीपीएस मुजफ्परपुर में इस साल एडमिशन करवाया है। रोहित के पिता डॉ गंगासागर सिंह शहर के प्रतिष्ठित होम्योपैथी डॉक्टर हैं। वे पूरे परिवार के साथ डेहरी शहर के चौधरी मुहल्ला में रहते हैं,।
डॉ रोहित कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में धैर्य रखकर वे लगातार प्रसाय करते रहे। उन्होंने कहा कि गरीब लोगों की सेवा के उद्देश्य से वे मेडिकल प्रोफेशन में आए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में मेडिकल प्रोफेशन को कमाई का एक जरीया माना जाता है। लेकिन उनकी भविष्य की योजना पिछड़े इलाकों में काम करने की है। उन्होंने कहा कि सेवा के बेहरत माध्यम में डॉक्टरी का प्रोफेशन है। उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन में वैसे लोगों की नितांत आवश्यतका है जो जनसरोकार की भावना से काम करें और समाज के लोगों को सही उपचार कर स्वस्थ रखें।
रोहित की सफलता पर स्थानीय लोगों और राजनीति दलों के नेताओं के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। जिनमें व्यवसाई विनोद मारोदिया, श्री अरविंद सोसाइटी के कृष्णा प्रसाद, सरोज चौबे, नंद किशोर प्रसाद, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, डॉ अरविंद कुमार, आरजेडी के नगर अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, जेडीयू नेता रविंद्र नाथ सिंह, बिंदा चंद्रवंशी, विधायक फतेह बहादूर सिंह, पत्रकार राम अवतार चौधरी, चंद्रगुप्त मेहरा शामिल है।