संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तिलौथू नगर इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने नगर मंत्री निशांत कुमार उर्फ मोनू के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य को सौंपा मांगपत्र। इस मौके पर AVBP रोहतास के जिला संयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन दिया जा रहा है, इसका मूल उद्देश्य कोरोना काल में जो छात्र-छात्राओं को काफी सारी दिक्कतें का सामना करना पड़ा इसके लिए प्राचार्य की अनुपस्थिति में प्रोक्टर को मांग पत्र सौंपते हुए शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़े हुए सारी बातों से अवगत कराया गया।
अभाविप के द्वारा मुख्य मांगों में लाकडाउन के बाद पुनः सभी विषयों का वर्ग संचालन शुरू हो, राष्ट्रीय सेवा योजना का कैंप लगाया जाए, पुस्तकालय में सभी विषयों के पुस्तकों की व्यवस्था हो, बाईक और साईकिल स्टैंड के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो, कोरोना काल के समय वोकेशनल कोर्सों के फी में छूट दी जाए, प्रयोगशाला में सामग्री की समुचित व्यवस्था की जाए आदि की मांग शामिल हैं।
नगरमंत्री निशांत कुमार ने कहा कि इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी। इस मौके पर नगरमंत्री निशांत कुमार उर्फ मोनू, नगर सह मंत्री रमेश भारद्वाज, दीपक कुमार, राजेश रावत, सौरभ चौबे, अभिमन्यु मिश्रा आदि उपस्थित थे।