डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस को देखकर शराब तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने इसकी पहचान कर ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पतपुरा गांव के पास यह तस्कर पुलिस बल को देखने के बाद चार लीटर महुआ शराब फेकने के बाद बाइक से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, बुधवार शाम को पुलिस गश्ती दल के गुजर के दौरान यह घटना हुई। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पतपुरा के रहने वाले चंदन कुमार पर FIR दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। रोहतास जिले के दरिहट थाने की पुलिस ने मंगलवार को तिलौथू थाना क्षेत्र से उत्पाद अधिनियम में फरारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने इसकी जानकारी दी।
डेहरी के एससीएसटी थाना में बुधवार को पांच लोगों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जमोड़ी गांव के निवासी काशीनाथ पासवान ने पुलिस को इस संबंध में एक आवेदन दिया था। नामजद आरोपियों का नाम जमोडी के रहने वाले राजेंद्र यादव, चंदन यादव ,गीता कुमारी ,सीता कुमारी शामिल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय एसएसटी थाने में दर्ज एक अन्य मामले में बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर की रहने वाली दलित महिलला ने मारपीट और जातिगत टिप्पणी के आरोपों में एक पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।