राम अवतार चौधरी, डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के दरिहट पुलिस ने बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र के सोन डिला से बुधवार को बेर के पेड़ से लटके अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है । माना जा रहा है कि इसकी उम्र 40 साल की हो सकती है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद किया। उन्होंने बताया कि सोन के डिला के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को सदर हॉस्पिटल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।