राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास )। ऱोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री गिरीश नारायण मिश्र के पोते की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में एक किशोर लाइनर के सहित दो लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस मुख्यालय डेहरी स्थित एसपी ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान ने यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि इस घटना के मामले के खुलासे के लिए सासाराम के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने टेक्निकल सहयोग से इस मामले में शामिल धर्मेंद्र यादव नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी कैमूर जिले के कुदरा थाने के सलखुआ से गिरफ्तार हुआ है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया घटनाक्रम
एसपी के अनुसार, पुलिस पूछताछ के दौरान इस हत्या में शामिल आरोपी ने बताया कि उसके गांव के रहने वाले निरंजन राय नामक शख्स की पहले से संजीव मिश्र से दुश्मनी थी। इस कारण बाहर से शूटर बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने यह भी बताया कि मृतक संजीव मिश्रा अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान अपराधियों ने एक किशोर को लाइनर के तौर पर इस्तेमाल किया। इसी लाइनर ने घटना को अंजाम देने से पहले मृतक के घर में होने की जानकारी मुहैया कराई थी। इस मामले में लाइनर का रोल अदा करने वाले किशोर को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।एसपी ने बताया कि पुलिस अन्य अभियुक्तिों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धर्मेंद्र यादव का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस आरोपी के खिलाफ कैमूर जिले में मामले दर्ज हैं।
टीम में यह अधिकारी थे शामिल
जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि लगातार जांच और आरोपियों की तलाश के बाद रोहतास पुलिस को यह कामयाबी मिल सकी। जिसके लिए पुलिस टीम ने काफी मेहनत की। एसडीपीओ सासाराम विनोद कुमार रावत के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार ,कोचस थानाध्यक्ष नर्वोतम चन्द्र ,करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ,परसथुआ थानाध्यक्ष कमाल अंसारी ,भानस ओपी प्रभारी सुभाष कुमार व तकनीकी सेल के कर्मी शामिल थे। इस प्रेस वार्ता के दौरान पूरी टीम मौजूद रही।
गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद परसथुआं बाजार बंद रहा था। एसपी ने परिजनों को जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने और मामले में कार्रवाई की बात कही थी। मृतक संजीव मिश्र करगहर के विधायक संतोष मिश्रा का भतीजा था।