एसयूवी लगाकर घर में ले रहे थे चैन की नींद, सुबह जागे तो गायब थी गाड़ी
अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन. डेहरी नगर थाना क्षेत्र के धनटोलिया मोहल्ले से मंगलवार रात अज्ञात अपराधियों ने स्कॉर्पियो स्कॉर्पियो बीआर 26 डी 2291 की चोरी कर ली। पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन मालिक मुकेश मिश्रा हर दिन अपनी गाड़ी दरवाजे के बार खड़ा करते थे. लेकिन जब वो सुबह जागे तो उनकी गाड़ी गायब थी. पीड़िच ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ वाहन चोरी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.