संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र बरवाडीह गांव में मंगलवार रात पुलिस गश्ती दल पर पथराव की घटना के बाद महिलाओं ने पुलिस थाने के पास पहुंच कर कार्रवाई का विरोध जताया। दरअसल, इस मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने महिलाओं को समझा बुझाकर वापस भेजा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोषियों को चिन्हित किया जा रहा है। इस मामले में निर्दोष को पुलिस छोड़ देगी।
जानिए पूरा मामला
बता दें कि बरवाडीह गांव में कुछ लोगों ने पुलिस की गस्ती गाड़ी पर पथराव किया था। जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ पुलिस कर रही है। मंगलवार देर रात को अमझोर थाने की पुलिस बरवाडिह गांव में शराब माफिया को गिरफ्ताप कर ला रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शराब माफिया के पास से शराब जब्त की गई थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस क्रम में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। पुलिस वाहन को भी छति पहुंची थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रही।