बिक्रमगंज (रोहतास)। इंकलाबी नौजवान सभा के बैनर तले छात्र नौजवानों पर 1 मार्च को हुए लाठीचार्ज के विरोध में शहर में गुरुवार को मार्च किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व RYA के जिला संयोजक बबलू पासवान सहसंयोजक असगर हुसैन ने किया। यह विरोध मार्च नटवार बस स्टैंड माले कार्यालय से निकलकर शहर के चारों रोड में सरकार के जन विरोधी रवैया के खिलाफ नारे लगाते हुए तेंदूनी चौक पहुंचा। इस दौरान एक सभा की गई और वक्ताओं ने नीतीश सरकार के जनविरोधी नीतिओं के खिलाफ आम लोगों का ध्यान आकर्षित कराया। सभा को संबोधित करते हुए इनोस (RYA) नेता बबलू पासवान ने कहा कि 1 मार्च को पटना में छात्र नौजवानों ने रोजगार के सवाल पर विधान सभा मार्ग कर रहे थे। तब नीतीश कुमार की लाडली पुलिस ने छात्र और नौजवानों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले इस्तेमाल कर मार्च को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान डुंमराव के विधायक अजीत कुशवाहा घायल हो गए। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल सहित दर्जनों छात्रों को बेरहमी से पीटा गया जिसमें 16 छात्र पटना के कई अस्पतालों में भर्ती हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों पर बिहार सरकार चल रही है। सभी सरकारी उपक्रमों को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है छात्र नौजवानों की भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। अंबानी-अडानी के पक्ष में कृषि कानून बनाकर देश के गरीब किसानों के सामने गुलामी के दस्तावेज पेश किया जा रहा है। सभा को चंदन कुमार पासवान, अमृत कुमार, धनजी राम, सोनू कुमार, युवा राजकुमार अंशु कुमार सहित दर्जनों छात्रों नौजवानों ने संबोधित किया।