बिक्रमगंज। बिजली बिल में सुधार कराने के लिए आपको परेशान होने की कतई जरुरत नहीं है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बिक्रमगंज के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंड मुख्यालय पर बिजली बिल में सुधार के लिए कैम्प का आयोजन शनिवार को होगा। इस तरह के कैम्प का आयोजन करने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, पटना के महाप्रबंधक (राजस्व), अरविंद कुमार ने आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि इस महिने के पहले शनिवार को शहरी अवर प्रमण्डल कार्यालय में कैम्प आयोजित होगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के सभी प्रखंड मुख्यालय में बिजली बिल में किसी भी तरह के सुधार के लिए कैम्प का आयोजन होगा।
इस तरह के कैम्प के माध्यम से बिल में किसी भी तरह की समस्या रहने पर सुधार किया जाएगा। अधिकारियों का दावा है कि इसके माध्यम से कैम्प स्थल में अगर बिजली बिल में सुधार नहीं हो पाता है तो विद्युत उपभोक्ताओं तो उनका बिल देखने के बाद 7 दिन के भीतर इसमें जरुरी सुधार हो जाएगा। जारी पत्र के अनुसार, शीर्ष कंपनी ने निर्देश दिया है कि वैसे उपभोक्ता जो बकाए बिजली बिल को जमा करना चाहते हैं वे कैम्प में बिल जमाकर रसीद ले सकते हैं।