डेहरी आन सोन (रोहतास)। छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने महिला कॉलेज के प्राचार्य सतीश नारायण लाल से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने छात्रों की समस्याओं से जुड़ा एक मांग पत्र सौंपा। नगर मंत्री आदित्य पटेल ने बताया कि कॉलेज में सभी क्लासेज का नियमित संचालन कराने का अनुरोध किया गया है। इसके अलावा एनएसएस का कैम्प लगाने के लिए प्राचार्य को कहा गय़या है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनाली ने कहा कि लड़कियों के एक मात्र इस कॉलेज में जल्द एमए की क्लासेज की शुरुआत होनी चाहिए। इसके अलावा रिक्त पड़े शिक्षकों के पद पर नियुक्ति की भी मांग की गई है। इस दौरान जिला संयोजक अभिषेक कुमार, नगर सह मंत्री मुकुल के अलावा कार्यकर्ता दिव्यानी मौजूद थी।