डेहरी (रोहतास)।ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डीडीयू मंडल की मंडलीय परिषद का बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेलकर्मियों की भारी भीड़ के बीच सम्पन्न हुआ | सम्मेलन में ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष डी0के0 पांडेय तथा केन्द्रीय महामंत्री कॉमरेड एस0एन0पी0 श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे | साथ ही वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने भी भाग लिया।| सम्मेलन की अध्यक्षता तथा संचालन ईसीआरकेयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी कॉमरेड मिथिलेश कुमार ने किया |
मंडलीय परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए देश के चर्चित रेल नेता व ईसीआरकेयू के केन्द्रीय महामंत्री कामरेड एस0एन0पी0 श्रीवास्तव ने कहा कि समय की पुकार है कि संगठन में युवाओं और महिलाओं को जोड़ने की आवश्यकता है | सरकार से भिड़ने के लिए मजबूत संगठन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष कई दीवारों को खड़ा कर दिया गया है |नई पेंशन नीति समाप्त कर सभी को गरान्टी पेंशन लागू करने, महंगाई भत्ता को चालू करने, सभी प्रकार के भक्तों को बिना कटौती के भुगतान करने ,रेलों को निजी करण निगमीकरण से बचाने, तय समय पर के कर्मचारियों को समयबद्ध पदोन्नति देने ,रनिंग कर्मचारियों को उच्तम ग्रेड पे देने, ट्रैकमैन साथियों सहित ब्रीज, स्टोर आदि के निम्न ग्रेड पर कार्यरत कर्मचारियों को ओपन टू ऑल प्रक्रिया के तहत अन्य विभागों में जाने का अवसर प्रदान करने ,समुचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने तथा आवासीय समस्याओं में के व्यापक निराकरण करने आदि तमाम मुद्दों पर यूनियन रेलकर्मियों के हको के लिए संकल्पित है |और अंतिम सांसो तक रेलकर्मियों के अधिकारो कके लिए संघर्ष करते रहेंगे।
इस सम्मेलन को ईसीआरकेयू के केन्द्रीय संग़ठन सचिव बी बी पासवान, सहायक महामंत्री रमेश चंद्रा,उपाध्याय केदार प्रसाद, भैया लाल ,सोभ नाथ सिंह, श्री राम सिंह, मनदीप कुमार,सुल्तान अहमद, आइ0बी0 मिश्रा ,विपुल कुमार सिंह, एस0पी0 सिंह,विजय कुमार,ए0के0 सिन्हा ने भी सम्बोधित किया।