राम अवतार चौधरी, डेहरी ऑन सोन (रोहतास). अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से चल रहे देशव्यापी निधि समर्पण अभियान का समापन हो गया। इस दौरान डेहरी अम्बेडकर चौक स्थित महर्षि मेहीं आश्रम में समापन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर विश्व हिंदू परिषद, आर एस एस, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद, और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे। बताया गया कि पिछले 40 दिनों के दौरान 24 घंटे सभी ने इस कार्य में सहभागिता रही। निधि समर्पण अभियान में शामिल हुए लोगों को लोगों ने अंग वस्त्र, ऐतिहासिक बुक, कलम और डायरी देकर सम्मानित किया। कार्यकर्ताओं के साथ लिटी चोखा प्रसाद कार्यक्रम के दौरान संवाद भी किया गया।
विश्व हिन्दू परिषद (धर्म प्रसार) जिला मंत्री खंड के अभियान प्रमुख अर्जुन केशरी ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद हिन्दू समाज के इस उदारता, समरसता व एकात्मता पूर्ण समर्पण के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करती है। उन्होंने कहा कि लाखों गांवों व शहरों के करोड़ों हिन्दू परिवारों ने भक्ति पूर्ण भाव से इसमें सह-भागिता की। इस अभियान में कार्यकर्ताओं को अनेकों भावुक क्षणों से गुजरना पड़ा व अनेक व्यक्तियों को अपनी क्षमता से बहुत अधिक समर्पण करते हुए देखा गया। भगवान श्री राम के लिए अनेक भक्तों ने अपनी छल-छलाती आंखों से विनम्रता पूर्वक धन अर्पण किया। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर निधि समर्पण टोली को राम दूत मान कर क्षेत्र के लोगों ने अगवानी करते हुए सेवा भी की।
सम्मानित होने वाले कार्यक्ताओं में नगर अभियान प्रमुख ऋषि राज, भोला चौहान के नेतृत्व में हुए जिसमे राम वार्ड और राम ग्राम को बना यश के भागी बने दीपक गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, रवि सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आनंद पांडे, देवा कुमार, आदित्य पटेल, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार, रविकांत चौबे, प्रवीण कुमार, राजा कुमार, जीत हिंदू, मुकेश हिंदुत्व, लव कुश, मनीष सिंह, अरविंद कुमार, मनोज कुमार, ललन कुमार, चंदन गुप्ता, रणधीर कुमार, हीरो कुमार, आकाश कुमार आदि शामिल रहे। इन सभी को अशोक सरावगी, अर्जुन केशरी और संजीव चौबे ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।