डेहरी ऑन सोन( रोहतास)। डेहरी नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 में अचानक आग लग जाने से एक व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। माना जा रहा है कि इस कारण पीड़ित को लगभग 40 हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलेंद्र चौधरी के खपरैल घर में आग लग गई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। स्थिति गंभीर देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी। लेकिन उससे पहले घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। स्थानीय वार्ड पार्षद ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि संबंधित फंड में मुहैया कराने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है। बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यक्ति के पास आजिविका का साधन सीमित है।