अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी शहर के पाली रोड़ स्थित मेहरा हाउस के प्रांगण मे शुक्रवार को चर्चित सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन सोन कला केंद्र के सलाहकार समिति की बैठक हुई। संरक्षक मंडल के निर्देश के अनुपालन के क्रम में नई कमिटि गठित करने के लिए हुई उक्त बैठक में अध्यक्ष श्री दयानिधि श्रीवास्तव उर्फ भरत लाल द्वारा संरक्षक मंडल,सलाहकार समिति व नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा हुई।सभी सदस्यों ने उनके द्वारा दिए गए प्रस्ताव को एक बेहतर प्रस्ताव बताते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लेकर अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव को दो दिनों के अंदर नई कमेटी का गठन कर संरक्षक मंडल को उपलब्ध कराने के लिए अधिकृत किया गया।
सलाहकार समिति के सदस्य जग नारायण पांडेय, चंद्रगुप्त मेहरा,कृष्णा किशल्य,मुकेश पांडेय,पारस प्रसाद व अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि संस्था के कार्य अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में बहुत ही अच्छे ढंग से चल रहा है। हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में भी नई कमेटी के साथ अध्यक्ष और बेहतर ढंग से संस्था के कार्यकलापों को आगे बढ़ाएंगे।