अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। न्यू बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहारशरीफ में आयोजित मिस्टर बिहार चैंपियनशिप में शहर के शिवगंज मोहल्ला निवासी विजय चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त कर शिवगंज मोहल्ले के साथ डेहरी शहर का नाम रोशन किया है। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित इंडियन बॉडीबिल्डर फेडरेशन के निर्देशन में 28 फरवरी को आईएमए हॉल बिहार शरीफ नालंदा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 70 किलो वजन में 22 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया था । जिसमें विजय चौधरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विजय चौधरी के पिता चंद्रदेव चौधरी किसान है तथा वह सोन नद टीले पर कृषि कार्य करते हैं। उनके भाई बाबू चौधरी ने कहा कि युवाओं का रुझान फिटनेस एवं बॉडी बिल्डिंग की तरफ बढ़ते जा रहा है जिसके कारण उनमें प्रतियोगिता की भावना बढ़ रही है तथा वह अपनी फिटनेस तैयार कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। डेहरी जैसे छोटे शहर में ऐसी प्रतिभा होना गौरव की बात है।
विजेता विजय चौधरी ने बताया कि वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाना चाहते हैं तथा अपनी प्रतिभा के बदौलत पहचान बनाना चाहते हैं । शहर के एनीकट रोड स्थित जय बजरंग जीम मे प्रशिक्षण प्राप्त किए है वे आगामी अप्रैल माह में लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप हिस्सा लेंगे । इसकी सफलता पर जीम के संचालक संजय चौधरी, चक दे इंडिया क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धीरज चौधरी, संतोष चौधरी, धर्मवीर यादव, शंभू चौधरी दिनेश यादव फिरोज अंसारी सहित मछुआ जल मजदूर संघ के अवधेश चौधरी सहित कई सदस्यों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।