फायरिंग की आवाज से सहमे काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार के लोग, पुलिस अधिकारियों का दावा- जल्द पकड़े जाएंगे अपराधी
बिक्रमगंज (रोहतास)। रोहतास जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। करगहर के विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे की हत्या के मामले के बाद बवाल थमा ही नहीं था, इसी बीच सोमवार शाम को अज्ञात अपराधियों ने काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार में दो सदोहर भाईयों को गोली मार हत्या कर दी। घटना में एक भाई की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को इन अपराधियों ने दो सहोदर भाइयों को एक मिठाई दुकान में गोली मार दी। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद वो घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर घायल का बिक्रमगंज के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मृतक रौशन कुमार (26) और गंभीर तौर घायल अरुण कुमार (22) स्थानीय मिठाई दुकानदार शिवजी गुप्ता के बेटे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे दोनों भाई अपने दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान वहां पर अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बाजार में भगदड़ मची रही। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना के पीछे के कारण अभी साफ नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरीय पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपियों को पकड़ लेगी।