चिकित्सा पदाधिकारी रीना कुमारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य केंद्र को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था। इस दौरान मौजूद कर्मियों ने सभी का स्वागत करते हुए बुजुर्गों और बीमार लोगों का विशेष ध्यान रखा।
अवनीश मेहरा, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। कोविड-19 के टीकाकरण कराने को इच्छुक लोगों के लिए शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ईदगाह मुहल्ला पर सोमवार से टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। इस दौरान केंद्र पर खुशनुमा माहौल देखने को मिला। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 60 वर्ष से ऊपर की उम्र की महिलाओं को टीका किया गया। इसकी शुरुआत नील कोठी मोहल्ला निवासी आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार की 78 वर्षीय मां हिरामुनी देवी को एएनएम दमयंती कुमारी द्वारा टीका लगाकर की गई। टीका लगने के बाद विक्ट्री की साइन दिखाती उन्होंने लोगों को अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से भारत से भगाने के मिशन में हर संभव साथ देना है।
इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी रीना कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को यहां कोविड-19 का टीका लगाने का कार्य आज से शुरू किया गया है। टीका लगवाने को इच्छुक व्यक्ति यहां आकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के शुरुआत के दिन आज महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।इस मौके पर उक्त केंद्र पर काफी संख्या में बुजुर्ग महिलाओं ने आकर टीकाकरण कराया। मौके पर स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉ अनुज चौधरी,नीलम यादव, जमीला,फूल कुमारी,अमित कुमार आदि काफी उत्साहित मन से टीकाकरण के लिए आये लोगों की सेवा करते दिखे।