मुकेश कुमार पाठक, रोहतास संवाददाता। रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र में सोमवार को एक युवक सुतली बम फटने के कारण गंभीर रुप से घायल हो गया। जानकारी मिलने के बाद परिजन उसे स्थानीय पीएचसी में ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया। स्थिति गंभीर होते देख युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जमुंआ नावाडीह का रहने वाला उमेश कुमार सोन नदी के किनारे में बगीचे में लकड़ी इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान उसकी नजर बालू में गड़े हुए सुतली बम पर पड़ी। असावधानी के कारण यह युवक हाथ में फट गई। जिस कारण वो गंभीर रुप से घायल हो गया। परिजन तत्काल युवक को रोहतास पीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्थिति गंभीर देखते हुए घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।
थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि फसल को जंगली जानवर से बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीण इस सुतली बम का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी चपेट में यह युवक आ गया। थानाध्यक्ष के अनुसार, पुलिस जांच में कोई भी संदेहात्मक वस्तु प्रशासन को नहीं मिली है।