डिजीटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के काराकाट थाना के सकला बाजार में सोमवार को हुई घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में रोहतास एसपी आशीष भारती ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस घटना के दौरान मिठाई दुकान में रौशन कुमार और अरुण कुमार मौजूद थे। इसी दौरान अभियुक्त सुजीत पांडे उर्फ बिट्टू पांडे वहां पहुंचा औऱ मिठाई खाने के बाद बीना पैसे दिए वहां से जाने लगा। इसी दौरान पैसे मांगने पर वो धमकी देते वहां से चला गया। कुछ देर बाद वो वापस लौटा और दुकान में मौजूद दोनों भाईयों को गोली मार दी। इस दौरान एक भाई की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दूसरे का इलाज हॉ़स्पिटल में जारी है।
मृतक के पिता ने दर्ज कराई थी एफआईआर
इस मामले में मृतक के पिता शिव प्रसाद साह के बयान के आधार पर मामला दर्ज हुआ थी। पुलिस ने आरोपी को 6 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। एसपी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है।
पुलिस टीम का किया गया था गठन
रोहतास एसपी ने बताया कि घटना के बाद उनके निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में किया गया था। जिसे इस मामले के जल्द उद्भेदन का टास्क सौंपा गया था।