डेहरी आन सोन (रोहतास)। बिहार में वैसे तो शराब बंदी है। लेकिन फिर भी इसके शौकीन कहां मानने वाले हैं। सड़क पर आम लोगों से भीड़ने वाले पियक्कड़ों का पाला जब पुलिस वालों से पड़ा तो वहां भी उन्होंने अपनी आदत से बात नहीं हुए। यह घटना रोहतास जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना के पहलेजा मोड़ की है। यहां सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस गस्ती दल के साथ तीन भाईयों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर सोमवार शाम को ही जेल भेज दिया गया है । दरअसल, पुलिस कर्मी पहलेजा मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरन बाइक पर जा रहे इन युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान वो पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े।
पुलिस अधिकारियों को जानकारी मिली तो आरोपियों को पकड़ कर थाने लाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों को वाहन को भी जप्त कर लिया गया है। आरोपी डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभू बिगहा के रहने वाले हैं। इनके नाम छोटे लाल सिंह ,मनोज सिंह व पप्पू सिंह शामिल है । पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों में से एक शराब के नशे में था। जिसे डेहरी अनुमंडल अस्पताल मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।