डिजीटल टीम, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में युवक के किन्नर से निकाह होने के बाद पड़ोसियों के व्यंग्य कसने को लेकर बवाल मच गया। इस दौरान दो गुटो के जमकर मारपीट होने की खबर मिल रही है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, इस दौरान पथराव के अलावा फायरिंग भी हुई है। इस दौरान पास में खेल रहे 11 साल के बच्चे कासिफ को गोली लग गई। इस कारण बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तमंचास खोखा और कारतूस बरामद करने का दावा किया है। घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला झारखंडी की बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मोहल्ले एक युवक का निकाह कुछ समय पहले हुआ था।
स्थानीय लोगों को उसके किन्नर होने की जानकारी मिलने के बाद लगातार व्यंग्य कसा जा रहा था। इस कारण इस तरह की घटना हुई। घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस ने घालय बच्चे को बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर में रेफर किया है।