अवनीश मेहरा, डेहरी ऑन सोन। डेहरी के सिंचाई विभाग आईबी में एएसडीएम विवेक चंद्र पटेल का डेहरी से पटना मुख्यमंत्री सचिवालय पटना मे ओएसडी के पद पर स्थानांतरण होने पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अपर अनुमंडल पदाधिकारी विवेक चंद पटेल अपने कार्यकाल के दौरान प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया अनुशासन प्रिय कर्तव्यनिष्ठ एवं प्रशासनिक दक्षता वाले अधिकारी हैं। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की । एसपी संजय कुमार ने कहा कि कम समय में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी प्रशासनिक क्षमता पर खरे उतरे हैं भूमि उप समाहर्ता श्वेता मिश्र ने कहा कि भविष्य में आप एक अच्छे अनुमंडल पदाधिकारी बने और निरंतर प्रगति करें नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी निबंधन पदाधिकारी योगेश चंद्र त्रिपाठी नगर परिषद के कनीय अभियंता सिकंदर यादवेन्दू ने एएसडीएम के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित
एएसडीएम विवेक चंद्र पटेल ने कहा की जनता के दिलों में ऐसी जगह बना ली है कि उन्हें भुलाना आसान नहीं होगा। डेहरी की जनता ने हमेशा सहयोग किया उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी की भूरी भूरी प्रशंसा की कहा कि इनसे बहुत कुछ सीखने को हमें मिला उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग मिलने की बात कही। साथ ही बहुत कम समय में इस क्षेत्र की जनता ने हमेशा मेरा सहयोग किया है। हमने नियमों के दायरे में रहकर इच्छा शक्ति के साथ काम किया है। यहां के पदाधिकारियों एवं कर्मचारी लोग मेरी यादों में रहेंगे तथा यहां के प्यार को मैं अपने साथ सहेज कर ले जा रहा हूं। कार्यक्रम का संचालन अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया।
कार्यक्रम में एसडीएम सुनिल कुमार सिंह, एएसपी संजय कुमार, डिसीएलआर स्वेता मिश्र , नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी, सिचाई विभाग के जेई सिकंदर यादवेंदू , कार्यपालक सहायक दिपक कुमार, बड़ा बाबू हरीकांत प्रसाद, अखिलेश कुमार, विष्णु कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।