डेहरी ऑन सोन। डेहरी के पाली रोड केमौर्य भवन में मौर्य शक्ति महिला मोर्चा रोहतास के तत्वाधान में बुधवार को महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह मौर्य के नेतृत्व में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्रीबाई फुले का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान मौजूद महिलाओं ने उनके तैल्य चित्र पर मल्यार्पण कर आरती उतारी । जिला अध्यक्ष मीनाक्षी सिंह मौर्य ने कहा कि सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले भारत की प्रथम महिला शिक्षिका समाज सुधार का एवं मराठी कवित्री थी । उन्होंने अपने पति ज्योतिराव गोविंदराव फुले के साथ मिलकर स्त्री के अधिकारों एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए वह प्रथम महिला शिक्षिका थी ।उन्होंने 1852.ई में बालिकाओं के लिए एक विद्यालय की स्थापना की थी । उन्होंने कहा कि सामाजिक चेतना और महिला सशक्तिकरण के लिए उनका योगदान सदियों तक याद रखा जाएगा ।
इस मौके पर मौर्य शक्ति के मंत्री पंचायत के अध्यक्ष अमृता मौर्या रूपा देवी सावित्री देवी अनीता देवी माला देवी रजिया देवी रामा मौर्य चंदा देवी आशा देवी कांति देवी सुनैना देवी पुष्पा देवी राजपति कुंवर रमुना देवी शीला देवी सीता देवी सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी ।