रोहतास जिले के एसपी आशीष भारती ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम का गठन किया है। यह टीम महिलाओं, व्यवसायियों और आम जनों की सुरक्षा तथा यातायात संधारण के लिए कार्य करेगी। शुक्रवार को एसपी ने डेहरी में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम लोगों के सुरक्षा के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पूरे जिले में ऐसी 10 टीम काम करेगी। जिसके लिए महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। एसपी के अनुसार, यह टीम संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त करती रहेगी औऱ किसी भी विशेष परिस्थिति में हाजिर रहेगी। इस पहल से अब आम लोगों को मदद मांगने पर कम समय में पुलिस बल पहुच जाएगी, इसके अलावा आम लोगों, महिलाओं और व्यवसाईयों के अलावा दुकानों और व्यवसाईयों के पास राउंड द क्लॉक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी। फिलहाल इसका कार्य क्षेत्र डेहरी, सासाराम एवं बिक्रमगंज थाना एवं उसके आसपास के शहरी क्षेत्र हैं। एसपी के अनुसार, 10 बाइक पर पुलिसकर्मी गश्ती करेंगे। इन बाइक पर पुलिस की सायरन औऱ लाइट भी लगी हुई है। सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद ने बताया कि डेहरी नगर थाना में दो, सासाराम नगर थाना में चार, सासाराम मुफस्सिल थाना में एक डालमियानगर थाना में 1 तथा बिक्रमगंज दो स्पेशल पेट्रोलिंग बाइक उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर एएसपी संजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी बूंदी माझी, सार्जेंट मेजर आरके प्रसाद ,जीपी सार्जेंट निखिल राय, एमटी प्रभारी राजेश रंजन, सासाराम थाना अध्यक्ष देवराज राय, डेहरी थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध यादव, मंत्री जनार्दन पासवान उपाध्यक्ष, अंजली कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग औऱ पुलिसकर्मी मौजूद थे।