प्रमेंद्र मिश्र, औरंगाबाद। औरंगाबाद के जिला परिषद सभागार में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति का प्रमंडलीय अधिवेशन अगले 20 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजन के संयोजक तथा समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन धर्म नाथ यादव करेंगे। इनके अलावा झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में मगध प्रमंडल के सभी जिलों और अनुमंडल कोर्ट के वकील मौजूद रहेंगे।
सीनियर वकीलों को किया गया सम्मानित
संयोजक के अनुसार, इस कार्यक्रम के दौरान उन वकीलों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने पिछले 50 साल से ज्यादा वक्त से समाज के सम्मानित प्रोफेशन में काम किया है। इनके अलावा वैसे वकीलों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हमारे हित में आंदोलन करते हुए जेल गए हो।
वकीलों के हितों के संगठन लगातार रहती है सक्रिय
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति राष्ट्रीय स्तर पर वकीलों के कल्याण और उनके हित के मुद्दे पर लगातार काम कर रही है। औरंगाबाद में भी इसकी कमेटी गठित की जा चुकी है। यह वकीलों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्षशील है।