डेहरी ऑन सोन। पंडित दीनदयाल उपाध्याय -सासाराम -डेहरी-गया रेल खंड पर यात्रियों की हो रही परेशानियों को देखते हुए रेल प्रशासन ने रविवार यानी कल 14मार्च से आसनसोल-वाराणसी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का यरिचालन शुरू करने जा रही है। इस स्पेशल आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर ट्रेन का नंबर 3553/03554 होगा। जो आसनसोल से सुबह 6:40मिनट पर खुलकर डेहरी 16:24,सासाराम17:00 सबजेक्ट स्टेशन पर रूकते हुए वाराणसी रात 22:20 बजे पहुंचेगी। वहीं वाराणसी से सुबह 4:15 बजे पर खुलकर सासाराम 07:33,डेहरी 07:55 बजे रूकते हुए आसनसोल 20:20 बजे पहुंचेगी।
=======================
स्टेशन पर फिलहाल 24 जोड़ी ट्रेनों का है ठहराव।
===================
गया -डेहरी पैसेंजर, डेहरी -मुगलसराय पैसेंजर,
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ,महाबोधि एक्सप्रेस ,
पूर्वा एक्सप्रेस,पलामू एक्सप्रेस ,
शिप्रा एक्सप्रेस ,डेहरी बडकाखाना पैसेंजर,
राजधानी एक्सप्रेस ( रांची नई दिल्ली ),जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा जोधपुर ) ,
जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा बीकानेर), हावड़ा मुंबई मेल,
गरीबरथ एक्सप्रेस ( रांची नई दिल्ली ),लोकमान्य एक्सप्रेस ( रांची से लोकमान्य मुंबई ),
पारसनाथ एक्सप्रेस ( भावनगर- पारसनाथ ),
हावड़ा ऋषिकेश एक्सप्रेस, गया चेन्नई एक्सप्रेस, निलांचल एक्सप्रेस, नंदनकानन एक्सप्रेस,
नेताजी एक्सप्रेस, गंगासतलज एक्सप्रेस, सम्बलपुर एक्सप्रेस, पटना भभूआ इंटरसिटी एक्सप्रेस ,कोल्हापुर धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस।