डेहरी-ऑन-सोन। रोहतास पुलिस का अपराधियों, फरारिओ व शराब तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। एसपी आशीष भारती ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि पिछले 24 घंटें के दौरान 13 अपराधियों के अलावा शराब तस्कर और कई मामलों में वांक्षित अपराधियों को गिरफ्तार करनें में कामयाबी मिली है। इन सभी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। एसपी के अनुसार, पुलिस ने इसके साथ ही वारंट और दो कुर्की का भी निष्पादन किया है। एसपी ने बताया कि 25 लीटर देशी और विदेशी शराब के साथ साथ कई वाहन भी बरामद किए गए हैं। जिनमें ट्रक ,ट्रैक्टर ,स्कार्पियो शामिल है। इसके अलावा एक देशी पिस्तौल और एक पिलेट भी बरामद किया गया।
20 वाहनों से वसूली गई 19000 रुपए फाइन
पूरे जिले में वाहनों की पुलिस ने जांच की। इस दौरान ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 20 वाहनों से कुल 19000 रुपए फाइन के तौर पर वसूली की गई है।