डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास पुलिस लगातार आम लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करती है। पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों का मानना है कि नियमों में किसी को भी बांधने से बेहतर है कि लोगों के बीच जागरुकता फैलाई जाए। इसके लिए परिवहन विभाग और पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन लोगों के नहीं मानने पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मी ने वाहन चालकों को एक अनोखी सजा दी। डेहरी के थाना चौक पर पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले बाइक सवारों को उठक बैठक कराई । साथ ही चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दरअसल, यह नजारा शनिवार को डेहरी शहर के अतिव्यस्त थाना चौक पर देखने को मिला। इस संबंध में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई भी टिप्पणी करने से साफ इनकार किया है।