डेहरी ऑन सोन। रोहतास पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। लूट की घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के अंदर में गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने रविवार को मीडियाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले के दरिगांव थाना इलाके में बेलाढ़ी पुल के पास शनिवार शाम को स्पंज पत्थर लगे एक ट्रक को 7-8 अपराधकर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर लूट लिया था। एसपी के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी दो कारों में सवार थे। इन्होंने चालक और खलासी के पास से नगद राशि, मोबाइल और पत्थर लदे ट्रक को लूट लिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वो शिवसागर की तरफ फरार हो गए थे। इसकी जानकारी मिलने के बाद एसपी ने पुलिस अधिकारियों को त्वरीत कार्रवाई का निर्देश दिया।
एसपी के अनुसार, एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने त्वरीत कार्रवाई करना शुरू किया। इसमें सासाराम मुफस्सिल थाना, दरिगांव और बड्डी थाने के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लूटे गए स्पंज पत्थर लदे ट्रक, 3 मोबाइल के अलाव नगद रुपए के साथ सासाराम नगर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। एसपी के अनुसार, इस मामले में इस्तेमाल किए गए एक कार को भी जब्त किया गया है। एसपी ने कहा कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।