तिलौथू (रोहतास)। रोहतास जिले के तिलौथू, रोहतास और नौहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बच्चों के लिए अब दूरस्थ शिक्षा के लिए भटकने की कतई भी जरुरत नहीं है। दरअसल, तिलौथू के प्रतिष्ठित राधा शांता कॉलेज में इग्नू के स्टडी सेंटर में कई कोर्सेज का संचालन किया जा रहा है। जिसमें दाखिला लेकर बच्चे अपनी उच्च शिक्षा की महत्वकांक्षा को पूरा कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात इसके लिए उन्हें काफी दूर भी नहीं जाना होगा। इस तरह की सुविधा के लिए कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने लगातार प्रयास किया। जिसके परिणामस्वरुप यहां इग्नू का सेंटर खोला जा सका। इसकी जानकारी देते हुए सेंटर कोऑर्डिनेटर और भौतिक शास्त्र विभाग के हेड डॉ विजय बहादुर ने बताया कि साल 2020 के जुलाई महीने से ही यहां पर स्टडी सेंटर प्रारंभ हो चुका है। यहां पर स्नातक कला तथा सर्टिफिकेट कोर्स CNCC,CFN,CIT में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि हर साल जनवरी तथा जुलाई में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होती है।
राधा शांता कॉलेज को मिली है पूरे जिले में ख्याति
तिलौथू के राधा शांता कॉलेज को अपने रेग्यूलर क्लास संचालन के लिए पूरे जिले में ख्याती मिली है। यहां पर पढ़ाई का बेहतर माहौल भी है। कई विषयों के शिक्षक लगातार क्लासेज लेकर बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए लगातार प्रेरित करते हैं। फिलहाल इस कॉलेज को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। ।यहां पर कई व्यवसायिक कोर्सेज का भी संचालन किया जाता है। छात्रों की बेहतरी के लिए समय समय पर सेमिनार, डिबेट प्रतियोगिता के अलावा खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है।