संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। रोहतास और औरंगाबाद जिले की सीमा पर स्थित इंद्रपूरी डैम और मेह वाली सड़क पर दो कार में आमने सामने टक्कर मंगलवार को हुई। इस दौरान एक कार नहर में जा गिरी। घटना औरंगाबाद जिले की सीमा की बताई जा रही है। इस घटना के बाद कई वीडियो सोशल मीडिया में पूरे दिन चलता रहा। मिली जानकारी के अनुसार, इस टक्कर के दौरान एनटीपीसी अकोढ़ा में में तैनात CISF के जवानों की लाल रंग की कार, मेह थाना अंर्तगत इंद्रपुरी डैम के पास ब्लैक कार से टकराकर नहर में जा गिरी। सूचना मिली है कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। इस घटना की कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।